Saturday, 26 October 2024

आबकारी पुलिस टीम ने 43 लीटर अवैध कच्ची शराब और 350 किलो महुआ लहन किया नष्ट

आईजीआरएस निस्तारण के क्रम में 15 टेट्रा पैक बंटी बबली बेचते आरोपिता को भेजा जेल 






सिद्धार्थनगर। शनिवार को आबकारी निरीक्षकों एवं थाना मिश्रौलिया की संयुक्त टीम ने 43 लीटर कच्ची शराब और 350 किलो महुआ लहन किया नष्ट। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार त्योहारों के दृष्टिगत अवैध शराब के निर्माण,बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अवैध शराब की बिक्री और निष्कर्षण के क्षेत्रों पर रोकथाम के लिए जनपद के आबकारी निरीक्षकों एवं पुलिस टीम ने ओदनवाताल, मंझरिया झकैया , सोनौली नानकार, अलीगढवा, रामनगर आदि गांवों में दबिश दी। इस दौरान तलाशी में काफी संख्या में कच्ची शराब और महुआ लहन नष्ट किया गया । बरामद शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में 03 अभियोग पंजीकृत किए गये। संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक बांसी संजय कुमार पाण्डेय,आबकारी निरीक्षक डुमरियागंज मोनी शुक्ला एवं थानाध्यक्ष मिश्रौलिया अरुण कुमार,उपनिरीक्षक दीपनारायण यादव, शिवदास गौतम मयस्टाफ़ उपस्थित रहे। इसके बाद मिश्रौलिया थाने की टीम के साथ आईजीआरएस निस्तारण के क्रम में थूम्हुवाबुजुर्ग (पासीडीह) में इक अभियुक्ता को 15 टेट्रा पैक बंटी बबली ( 3 बल्क लीटर) बेचते हुए गिरफ़्तार कर आबकारी अधिनियम के अतंर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...