Saturday, 12 October 2024

बढ़नी और शोहरतगढ़ कस्बे में सौहार्दपूर्ण वातारण में मूर्ति विसर्जन करना प्रशासन की जिम्मेदारी - विधायक

* बढ़नी कस्बे में पिछले बर्ष कि अपेक्षा इस बर्ष रही भीड़ कम।

* कस्बा शोहरतगढ़ में रही एतिहासिक भीड़, बर्ष 2015 के बाद अब तक का यह शानदार आयोजन।

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

दुर्गा माता जी का आशीर्वाद लेते हुए विधायक विनय वर्मा।

शारदीय नवरात्रि के समापन पर बढ़नी और शोहरतगढ़ कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है। कस्बे में शान्तिपूर्ण और सामुदायिक भावना को बनायें रखने के लिए प्रशासन विशेष कदम उठा रहा है। विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने शारदीय नवरात्र के अवसर पर शोहरतगढ़ विधानसभा के सभी प्रमुख कस्बों चौराहों व गांवों आदि में स्थापित मां दुर्गा की पण्डालों पर अपना मत्था टेका और आशिर्वाद भी लिया। 

     दुर्गा माता जी की आरती लेते हुए विधायक विनय वर्मा।

इसी क्रम में बढ़नी और शोहरतगढ़ कस्बे में भी लोगों से भ्रमण के दौरान मुलाकात किया। इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय विधायक विनय वर्मा ने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में मूर्ति विसर्जन कराना प्रशासन की प्रमुख जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी जरूरी प्रबन्ध प्रशासन द्वारा किया जाना चाहिए। सुरक्षा व्यवस्था अन्तिम बिन्दु तक सुनिश्चित रहें, हर मोहल्ले में सादे वर्दी में पुलिस की मौजूदगी रहेगी। विधायक ने कहा कि हमारे समाज की सांस्कृतिक और धार्मिक विविधता हमारी ताकत है और यह जरूरी है कि त्योहारों के दौरान शान्ति और एकता का वातावरण बनायें रखा जायें। प्रशासनिक व्यवस्था और जनता के सहयोग से यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और कार्यक्रम शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो। 

बच्चों, युवाओं व बुजुर्गों के साथ दुर्गा माता जी के दरबार में विधायक विनय वर्मा।

वहीं जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक टीमों ने सुरक्षा और यातायात प्रबन्धन के लिए विशेष रणनीति बनायीं है। सम्वेदनशील स्थानों बढ़नी और शोहरतगढ़ कस्बे सहित जिले भर में फ्लैग मार्च किया जा चुका है। वहीं सम्वेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयीं है और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जायेगी, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सकें। इसके साथ ही सभी धार्मिक और सामुदायिक संगठनों से अपील की गयीं है कि वे सौहार्द और शान्ति बनायें रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

डीएम, एसपी, एएसपी, एसडीएम व सीओ शोहरतगढ़ व बढ़नी कस्बे में जायजा लेते हुए।

वहीं स्थानीय विधायक ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे शान्तिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम में हिस्सा लें और प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा यह पर्व केवल धार्मिक नहीं है, बल्कि यह हमारे बीच एकता, भाईचारा और आपसी समझ का प्रतीक है। हमें मिलकर इसे सफल बनाना है। मूर्ति विसर्जन की रैली के दौरान प्रशासन ने सुनिश्चित किया है कि सभी धार्मिक और सामाजिक समुदायों के बीच आपसी सौहार्द बना रहे और किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक तनाव न हो।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...