Saturday, 12 October 2024

आकर्षित दुर्गा माता जी के दर्शन करने हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की हो रहीं भीड़

* श्री हिन्दू नवयुवक मण्डल दुर्गा पूजा समिति ठठेरी मोहल्ला द्वारा आयोजन। 

सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

      ठठेरी मोहल्ला में आकर्षित दुर्गा माता जी की प्रतिमा।

आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के ठठेरी मोहल्ला पुलिस पिकेट के पीछे श्री हिन्दू नवयुवक मण्डल दुर्गा पूजा समिति के 49वाँ वर्ष होने पर आयोजक अरविन्द अग्रहरि द्वारा आकर्षित प्रतिमाओं को देखकर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट रहीं है। वहीं सदस्य गणों में गोलू अग्रहरि, राजन उमर, दीपक कौशल, रिषि कौशल, विकास तिवारी, अरुण उमर, अंकुर मित्तल, लवकुश कसौधन, सुरेश कसौधन, शुभम अग्रहरि, रवि उमर, गौरव कसौधन सहित अन्य लोग तन मन धन से मण्डप पर आने वाले आकर्षित दुर्गा माता जी के दर्शन हेतु कतार में श्रद्धालु आते जाते रहे हैं और सदस्य गणों द्वारा प्रसाद दें रहें हैं। 
ठठेरी मोहल्ला में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़। 

वहीं श्री हिन्दू नवयुवक मण्डल दुर्गा पूजा समिति के मण्डप के बगल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है। वहीं श्री हिन्दू नवयुवक मण्डल दुर्गा पूजा समिति के मण्डप पर दो पुलिसकर्मी मौजूद रहें।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...