Thursday, 3 October 2024

विधायक को आयोजकों ने ससम्मान माला पहनाकर परंपरागत रुप से बाॅंधी पगड़ी

सरताज आलम

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

     विधायक विनय वर्मा ने पहलवान भाइयों को दी बधाई।

गौतमबुद्ध नगर नोएडा में कुश्ती खेल मैदान बहलोलपुर गढ़ी, गोल चक्कर सैक्टर 69 में स्व0 श्री ब्रहमपाल पहलवान जी की स्मृति में आयोजित 27वां विशाल कुश्ती दंगल कार्यक्रम बुधवार 02 अक्टूबर को किया गया। आपको बता दें कि विशाल कुश्ती दंगल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा का आयोजकों ने ससम्मान माला पहनाकर परंपरागत रुप से पगड़ी बाॅंधी। इस दौरान स्व0 श्री ब्रह्मपाल पहलवान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक विनय वर्मा ने कुश्ती दंगल कार्यक्रम प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों (पहलवान भाइयों) से मिलकर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। उक्त आशय की जानकारी विधायक विनय वर्मा ने दी है।

       मंचासीन बैठे हुए विधायक विनय वर्मा व अन्य लोग।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...