सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
पशुधन प्रसार अधिकारी अरुण कुमार प्रजापति के नेतृत्व में गौ संरक्षण अभियान चलाकर नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के कर्मचारियों के सहयोग से बड़े नर गौवंशो को पकड़ने का काम किया गया। आपको बता दें कि एपीजे अब्दुल कलाम नगर में बीते दिनों एक सांड द्वारा एक वृद्ध की हत्या करने के सम्बन्ध में प्रकाशित समाचार पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के निर्देश पर चिन्हित सांड को भी पकड़ लिया गया है। वहीं आजाद नगर और सिविल लाइन से एक-एक सांड को पड़कर कैटल कैचर से उसको संरक्षित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर आर0बी0 यादव, नगर पालिका सुपरवाइजर अरुण कुमार सहित पशुपालन विभाग एवं नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment