Monday, 21 October 2024

गरीब परिवार के घर में दबंगों ने लगाई आग, प्रशासन से न्याय की गुहार

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्वार्थनगर।

          रात में विरोधियों द्वारा पीड़ित का घर जलते हुए।
जिले के थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत चौकी खुनुवां क्षेत्र के ग्राम पंचायत करहिया टोला गुजरौलिया में एक दर्दनाक घटना घटी। दबंगों ने एक गरीब परिवार के घर में घुसकर आग लगा दी, जिससे परिवार की जान तो बच गयीं लेकिन आगजनी में धन व माल जलकर स्वाहा हो गया। आपको बता दें कि पीड़ित परिवार के घपलर पुत्र बाबूलाल ने बताया कि उनके गांव के ही हीरा और उनके परिवार ने रविवार 20 अक्टूबर की रात लगभग 11 बजे उनके घर में घुसकर आग लगा दी। उक्त घटना में परिवार के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामान जलकर खाक हो गयें। 

    पीड़ित के घर को आगजनी में स्वाहा के बाद की स्थिति। 
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की है। परिवार ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस घटना की जानकारी देते हुए मीडिया ने बताया कि पीड़ित परिवार गरीब और असहाय है और उन्हें न्याय की जरूरत है। उन्होंने प्रशासन से आग लगाने वाले दबंगों के खिलाफ तुरन्त कार्रवाई करने की मांग की। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़़ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की है। प्रशासन ने वहीं पीड़ित परिवार को सुरक्षा और सहायता का आश्वासन दिया है।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...