Thursday, 24 October 2024

दरिन्दगी के शिकारियों ने एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना दिया अन्जाम, बच्ची सीरियस

 सरताज आलम 

इटवा/सिद्धार्थनगर।


जिले के इटवा थानाक्षेत्र ग्राम केवटली की रात्रि 2 से 3 बजे दरिन्दगी के शिकारियों ने एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के मामला प्रकाश में आया है। आपको बता दें कि लगभग 04 वर्षीय नाबालिग बच्ची हवस (रेप) किया है। वहीं बच्ची को गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने रेफर कर दिया। वहीं सूत्र के मुताबिक दरिन्दगी के शिकारी बच्ची को उठाकर गांव के एक तालाब के पास ले गया था। परिवार ने लड़की बिस्तर पर न पाकर ढूढ़ने निकले थे। बच्ची की रोती बिलखती आवाज़ सुन परिवार बच्ची के पास पहुंचे। तत्काल परिजन एवं अन्य लोग बच्ची की हालत देखकर सीएचसी इटवा भागे। वहीं हवसी देर रात लगभग दो से तीन बजे उठाकर ले गया था। इटवा थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला है।पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। लगातार इटवा थाना क्षेत्र में नाबालिग से रेप की घटनायें बढ़ रही है। इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्वार्थ ने बताया कि इस संवेदनशील मामले में कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता को सुरक्षित रखा गया है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...