ब्लाक बढ़नी के पंचायत सचिव संजय कुमार की मनमानी
सरताज आलम
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम पंचायत रोमनदेई की एक महिला तीन दिनों से पंचायत भवन और विकास खण्ड मुख्यालय के चक्कर काट रही है। उसने परिवार रजिस्टर की नकल के लिए प्रयास कियें, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। अंततः उसने एक करीबी को बुधवार को ब्लाक मुख्यालय बढ़नी भेजा। प्रार्थना पत्र पर एडीओ पंचायत का हस्ताक्षर 23 अक्टूबर को हुआ। इसके बाद पंचायत सचिव संजय कुमार को उक्त प्रार्थना पत्र देने के लिए सम्पर्क किया गया। सचिव ने एक नंबर दिया और कहा कि अगर परिवार रजिस्टर की नकल लेनी है, तो उनसे बात करके बनवा लीजिए। इस पर सवाल उठता है कि जो काम सचिव को करना है, वह कोई और कैसे कर सकता है? ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कोई सन्तोषजनक जवाब न मिलने पर प्रार्थिनी के रिश्तेदार ने अपनी व्यथा एक पत्रकार को बतायीं। जब पत्रकार ने पंचायत सचिव से सम्पर्क करने की कोशिश की, तो सचिव ने फोन उठाकर पूछा, आप कौन? पत्रकार द्वारा परिचय देने पर सचिव ने कहा रुकिए और फिर किसी अन्य नंबर पर कॉल कर बात कराने लगे। उधर से किसी ने कहा मैं भी पत्रकार चन्द्रशेखर बोल रहा हूं, बताइए क्या मामला है? इस घटना से स्पष्ट होता है कि सचिव समस्या सुलझाने के बजाय अपने पद का दुरुपयोग कर एक जागरूक पत्रकार पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इस तरह आम जनता से उनका व्यवहार कैसा होगा, यह सोचने का विषय है। जब पत्रकार ने नवागत विकास खण्ड अधिकारी यशोवर्धन सिंह को इस मामले की जानकारी दी, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि वह जल्द ही इस प्रकार की समस्याओं पर ध्यान देंगे और इन्हें नियन्त्रित करेंगे।
No comments:
Post a Comment