अवैध पूजा अल्ट्रासाउण्ड पैथालॉजी सेन्टर इटवा हुआ सील
सरताज आलम
इटवा/सिद्धार्थनगर।
जिले के नगर पंचायत इटवा के अवैध पूजा अल्ट्रासाउण्ड पैथालॉजी सेन्टर इटवा की खबर चलाने के बाद तेज-तर्रार जिलाधिकारी डॉ0 राजा गणपति आर0 ने संज्ञान में लेकर उनके आदेशानुसार उपजिलाधिकारी इटवा व सीएचसी अधीक्षक इटवा ने बुधवार को पूजा पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर की जांच किया गया। आपको बता दें कि मीडियाकर्मी ने खबर चलायीं थी। वहीं बिना रजिस्ट्रेशन के पूजा अल्ट्रासाउण्ड व पैथालॉजी सेन्टर इटवा उपजिलाधिकारी इटवा व सीएचसी अधीक्षक इटवा जांचकर सील कर दिया। इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक इटवा डा0 संदीप द्विवेदी ने बताया कि पूजा अल्ट्रासाउण्ड व पैथालॉजी सेन्टर इटवा बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था, जिसको जांचकर सील कर दिया गया है।
फोटो - पूजा अल्ट्रासाउण्ड पैथालॉजी सेन्टर हुआ सील।
No comments:
Post a Comment