* छ: सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, एजुकेटर भर्ती को रद्द करने की उठाई मांग।
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
कलेक्ट्रेट परिसर में बुधवार धरना देती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता।आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ईसीसीई एजुकेटर भर्ती रद्द करने समेत लम्बित छ: सूत्रीय मांगों को लेकर तीसरे और अन्तिम दिन बुधवार को भी कलक्ट्रेट परिसर में आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर धरना दिया गया। वहीं धरने में वक्ताओं ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत तीन से छह वर्ष आयु के बच्चे को ईसीसीई शिक्षा देने के लिए ईसीसीई एजुकेटर की भर्ती किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयीं है। इसी आंगनवाड़ी केन्द्र पर प्री-स्कूल शिक्षा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की ओर से दी जाती है। ईसीसीई शिक्षा का प्रशिक्षण भी दी गयीं है। उपरोक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए एजुकेटरों को जहां 10313 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने एवं अन्य सुविधाएं देने का प्राविधान किया गया है, वहीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मात्र छह हजार रुपये दिया जा रहा है। अतिरिक्त अन्य कई विभागीय सेवाओं के साथ गैर विभागों द्वारा सौंपे गये कार्य को किया जाता है। ऐसी स्थिति में कम मानदेय दिया जाना कार्यकत्रियों के साथ अन्याय है। इस मौके पर एजुकेटर भर्ती को तत्काल प्रभाव से रद्द करने, आंगनबाड़ी व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी का दर्जा देने, कार्यकत्रियों को 18 हजार रुपये एवं सहायिकाओं को 10 हजार प्रतिमाह मानदेय देने के साथ पीएफ एवं ईएसआई की सुविधा प्रदान करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रभावती देवी, गीता पाण्डेय, अन्जली मौर्या, सायमा जमीर, उर्मिला मिश्रा, विन्द्रावती, सुमन सिंह, कौशिकी त्रिपाठी, उमा मौर्या, शिमला मौर्या, सतीश शुक्ला, संतोष चौबे, प्रतिमा शुक्ला, संगीता दुबे आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment