Thursday, 24 October 2024

एसडीएम की अध्यक्षता में थाना प्रभारी व ईओ की उपस्थिति में व्यापक मण्डल एवं रेहड़ी/पटरी दुकानदारों के साथ हुआ बैठक

 सरताज आलम

सिद्वार्थनगर।


जिले के डुमरियागंज के तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज डा0 संजीव दीक्षित की अध्यक्षता में थानाध्यक्ष रमेश यादव, अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, व्यापार मंडल एवं नगर के रेहड़ी/पटरी दुकानदारों के साथ एक बैठक की गयीं। बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा रेहड़ी/पटरी वाले दुकानदारों को बताया गया कि ठेला सड़क को अतिक्रमित करते हुए ना लगाएं, सड़क एवं नाली को छोड़कर ही ठेला/दुकान लगाएं। दिवाली में पटाखे की दुकान सड़क से हटकर कन्या ग्राउण्ड मैदान में लगायेंगे, जिससे सड़क पर जाम और कोई घटना ना घटे तथा दिवाली में कोई मिलावटी सामान जैसे दूध, मिठाई, पटाखा, मूर्तियां, फल आदि ना बेचें। वहीं थाना प्रभारी आर0के0 यादव ने कहा कि आजकल चोरी और डकैती के मामले बहुत आ रहे हैं। आपसभी लोग सावधान रहें और बैंकों से पैसा निकालें तो पीछे जरूर देखें और अगर कहीं रोजी रोजगार के लिए फेरी पर जा रहे हैं तो सतर्क एवं सावधान रहें। अपने दुकान के पास सीसीटीवी कैमरा जरूर लगवायें। वहीं अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि सभी दुकानदार नालियों के अंदर ही दुकान लगायेंगे, कोई भी दुकानदार अपनी दुकान नाली और सड़क पर नहीं लगायेंगे। जिससे जाम और अन्य कोई घटना ना घट सकें। सभी उपस्थित व्यापार मंडल सदस्य और दुकानदारों द्वारा उक्त आदेशों पर सहमति व्यक्त किया गया और समर्थन देने के लिए कहा गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अतिकुर्रहमान, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामदेव अग्रहरि, सुगन्ध अग्रहरि, शशि प्रकाश अग्रहरि, अजीत अग्रहरि, नियाज अहमद, सईद अहमद, शराफत अली, साहिल, जिशान सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...