Thursday, 24 October 2024

प्रेम, विवाह, विवाह बिच्छेद तत्पश्चात हुई आत्महत्या

 अधिशासी अधिकारी की पूर्व पत्नी के मृत्यु नोट की पुलिस करायेगी जांच

सरताज आलम

सिद्वार्थनगर।

                          मृतक अंशु सोनी

जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत इटवा में तैनात अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार की पत्नी अंशु सोनी पुत्री भवानी फेर की बीते मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयीं थी, शाम के समय 5 बजे संदीप कुमार अपने आवास पर वापस आयें तो कमरे में उनकी विवाह बिच्छेदित पत्नी 28 वर्षीय अंशु उनके शयनकक्ष में पंखे से लटकी हुई मिली और उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं प्रेम, विवाह और आत्महत्या को लेकर ईओ संदीप कुमार ने बताया कि उनकी शादी जून 2017 में अंशु वर्मा के साथ हुई थी, उनका प्रेम विवाह था। अंशु को मॉडलिंग का पैशन था और शादी के बाद बिवाहित होना उसके कैरियर में बाधा बन रहा था। मॉडलिंग की दुनिया में नई ऊंचाइयों की छूने की चाहत में दिसम्बर 2022 में उनसे तलाक ले लिया था और दिल्ली में मॉडलिंग करने लगी। ईओ संदीप कुमार बताते हैं कि अंशु को मॉडलिंग में जब सफलता नहीं मिली जो स्वप्न वह देखी थी, इसलिए वह अवसाद में रहने लगी और उसके घर और दोस्तों ने भी उसे छोड़ दिया। इधर कुछ महीनों से उसने उनको सम्पर्क किया और उसकी मानसिक हालत और खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने उसे अपने साथ सिद्धार्थनगर आने का ऑफर दिया। जिसको उसने स्वीकार भी कर लिया। बिगत करीब 2 महीने से वह विवाह बिच्छेद होते हुए भी उनके साथ रह रही थी। कल जब शाम 5 बजे वह अपने आवास पर वापस आये तो उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी का शव पंखे से लटकते देखा, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।उन्होंने कहा कि एक मृत्यु नोट भी अंशु ने लिख छोड़ा था जो अब पुलिस के कब्जे में है। वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर अरूणकान्त सिंह ने बताया कि ईओ संदीप कुमार ने उनके पूर्व पत्नी की आत्महत्या की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने एक बड़ी बात कहा कि पुलिस के आने से पहले संदीप कुमार ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर शव को पंखे से उतारकर बेड पर लिटा दिया था। सीओ ने बताया कि फॉरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना कर साक्ष्य जुटा लिए हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।

No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...