* युवक अच्छे नेचर और हंसमुख और मिलनसार छवि का था।
समीर खान
सिद्वार्थनगर।
"स्टेट अप डांस क्लासेज" के निदेशक मेराज अहमद"तेज वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार "स्टेट अप डांस क्लासेज" के निदेशक 30 बर्षीय मेराज अहमद" को सिर में गम्भीर चोट लगी। वहीं धानी बाजार के पास हुई घटना के बाद ग्रामीणों ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मेराज अहमद ने दम तोड़ दिया। जो शारदा पब्लिक स्कूल के शोहरतगढ़़ के उप प्रधानाचार्य मुख्तार आलम "चांद" (जो पत्रकार सरताज आलम का छोटा भाई) का साला था। "स्टेट अप डांस क्लासेज" के निदेशक मेराज अहमद कस्बा बखिरा जनपद संतकबीरनगर के निवासी थे, जो सिद्वार्थनगर में आवास लेकर रहते थे। मेराज अहमद अच्छे नेचर और हंसमुख और मिलनसार छवि के थे। वहीं मेराज अहमद तीन भाईयों में मझला भाई था। मंगलवार सुबह गोरखपुर से सिद्धार्थनगर आ रहें थे कि धानी बाजार के करीब तेज अनियन्त्रित बड़ी वाहन के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गयें और सिर में गम्भीर चोट लगी। धानी बाजार के ग्रामीणों ने आनन-फानन में दुर्घटना ग्रासित युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment