सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
शिक्षिकाओं से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर आपसी चर्चा हेतु उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की एक बैठक बुधवार को शहर के एक होटल में जिलाध्यक्ष सुषमा सिंह की अध्यक्षता में हुई। वहीं शशि वन्दना दूबे के संचालन में संगठन विस्तार और अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण का मुद्दा प्रमुख रहा। बैठक में महिलाओं के लिए महीने में दो दिन का विशेष अवकाश, प्रभारी प्रधानाध्यापक का दायित्व निर्वहन करने का वेतन, महिला की तैनाती सुरक्षित व सुगम स्थल पर करने, पदोन्नति करने, चयन वेतनमान समय से देने की मांग रखी गयीं। इसके अलावा बांसी, जोगिया, बर्डपुर, मिठवल व नौगढ़ ब्लाक इकाई का भी गठन हुआ। इसमें क्रमशः ऋचा अग्रवाल, प्रीति बाजपेई, उमा, श्रुति मिश्रा, सरिता गौतम निर्विरोध ब्लाक अध्यक्ष मनोनीत हुईं। महामंत्री पद पर पुष्पलता, सिंपल सिंह, ज्योतिकान्त वर्मा, अर्चना कुलश्रेष्ठ, अनीता सैनी का मनोनयन हुआ। कोषाध्यक्ष पद पर शना परवीन, निधि त्रिपाठी, वन्दना, प्रिया गुप्ता, अन्जना दूबे मनोनीत हुई। संघ की अध्यक्ष सुषमा सिंह ने सभी को बधाई देते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायीं व संघ की रीति व नीति पर कार्य करने की अपेक्षा की है। बैठक में जिला कार्यकारिणी से जिला उपाध्यक्ष मधुरानी, संगठन मंत्री उपमा मिश्रा, जिला मंत्री शिखा गुप्ता, मीडिया प्रभारी कविता शर्मा, मंजुला पाण्डेय शामिल हुई।
No comments:
Post a Comment