Thursday, 24 October 2024

ट्रेन के ट्रैक पर एक युवक चपेट में आकर हुई मौत

 सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।



थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ अन्तर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के छतहरा जाने वाली सड़क पर ट्रेन के ट्रैक पर बुधवार को एक युवक चपेट में आकर मौत हो गयीं। आपको बता दें कि उक्त भीषण हादसे में युवक का धड़ और सर दोनों अलग हो गये थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक थानाक्षेत्र शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत महमुदवा ग्रान्ट टोला महमूनवा निवासी 21 बर्षीय जयदीप मौर्य पुत्र सुधाकर मौर्य बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त युवक की बाड़ी की पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। मामला शोहरतगढ़ रेलवे क्रॉसिंग चेतिया मार्ग की घटना है।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...