एकता की मिसाल:
* बर्डपुर के शंकरपुर गांव में पेश किया सामाजिक समरसता का मिशाल।
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
जिले के विकास खण्ड बर्डपुर अन्तर्गत शंकरपुर में दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर नवरात्र में की दुर्गा प्रतिमा की स्थापना किया। आपको बता दें कि बर्डपुर के शंकरपुर गांव के ग्रामीणों ने पेश किया सामाजिक समरसता की मिशाल। वहीं गांव के दोनों समुदाय के लोगों ने मिलकर नवरात्र में की दुर्गा प्रतिमा की स्थापना किया। मालूम हो कि गांव के मुस्लिम समुदाय के विशेष प्रयास से पहली बार गांव में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना हुआ है। वहीं गांव के मुस्लिम समुदाय के जागरूक शोएब अहमद ने बताया कि आपसी सौहार्द से बढ़कर धार्मिक मान्यताएं नहीं हैं। मैं मुस्लिम समुदाय का शख्स जो दुर्गा पूजा का आयोजन कर रहा हूं। मेरे गांव के सभी लोग (हिन्दू और मुसलमान) आपस में मिलकर हर काम करते हैं। इस नवरात्रि पर्व पर सभी लोग आपसी सौहार्द में मिलकर दुर्गा प्रतिमा जी की स्थापना किया और विसर्जन मिलकर करेंगे।
No comments:
Post a Comment