सरताज आलम
पचपेड़वा/बलरामपुर।
एनएच-730 हाइवे रामनगर कर्बला के पास हुई सड़क दुर्घटना।जिले के थाना क्षेत्र पचपेड़वा अन्तर्गत एनएच-730 हाइवे रामनगर कर्बला के पास रोडवेज और मारुति से सड़क दुर्घटना में 02 व्यक्ति की मृत्यु व 03 व्यक्तियों के गम्भीर रूप से घायल हुए। आपको बता दें कि चार पहिया मारुति में कुल 5 लोग सवार थे। सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयीं और बाकी तीन लोग गम्भीर रूप से घायल थे। वहीं एक व्यक्ति मारुती कार में फंसा था, जिसको गैस कटर द्वारा काटकर बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन घायलों को अस्पताल भेजा गया। आपको बता दें कि दो मृतक में क्रमशः 37 बर्षीय कार चालक दिनेश बेलबासे पुत्र कुमार मधु बेलबासे निवासी बाड़गंगा नगर पालिका वार्ड नं0-9 बरदहवा पुलिस चौकी पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र नेपाल और 27 बर्षीय अनिल सपकोरा पुत्र कलाधर शर्मा निवासी गैडाकोट 06 नवल परासी वर्द घाट सुस्सापुर जिला नवलगंज राष्ट्र नेपाल के थे। वहीं घायलों में क्रमशः श्रीमती शारदा बेलबासे पत्नी दिनेश बेलबासे निवासी बाड़गंगा नगर पालिका वार्ड नं0-9 बरदहवा पुलिस चौकी पिपरा जिला कपिलवस्तु नेपाल राष्ट्र नेपाल, 51 बर्षीय टेक बहादुर पुत्र देव बहादुर निवासी जीतपुर 04 नं0 पुलिस चौकी जीतपुर जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल और 50 बर्षीय धनकला पत्नी टेक बहादुर निवासी जीतपुर 04 नं0 पुलिस चौकी जीतपुर जिला कपिलवस्तु राष्ट्र नेपाल के थे।
No comments:
Post a Comment