पूजा गुप्ता
कपिलवस्तु/नेपाल।
पड़ोसी देश नेपाल के कपिलवस्तु के कृष्णानगर नगर पालिका-2 स्थित बस पार्क से पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ 03 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गिरफ्तार किये गयें लोगों में कपिलवस्तु के बुद्धभूमि नगर पालिका-2 के 28 वर्षीय महेश थारू, बाणगंगा नगर पालिका-1 के 24 वर्षीय बिपुल थारू और कृष्णानगर के लवकुश भुज शामिल हैं। इन लोगों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की भैरवा शाखा और कृष्णानगर क्षेत्र पुलिस कार्यालय की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।
कपिलवस्तु के डीएसपी मोहन मणि अधिकारी ने बताया कि आरोपी महेश थारू के पास 90,000 नकद मिले। लवकुश भुज से पुलिस ने 151.210 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया। दो अन्य को तब गिरफ्तार किया गया जब वे लवकुश से ब्राउन हेरोइन खरीदने आये थे। पुलिस ने नशीली दवायें तोलने में इस्तेमाल होने वाले 4 तराजू भी बरामद किये हैं।
वहीं जिला अदालत से 7 दिन की मोहलत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं एसपी भट्ट ने बताया कि प्रारम्भिक जांच से पता चला है कि ये भी नशे का सेवन करते हैं।
No comments:
Post a Comment