इसरार हुसैन
पकड़ी बाजार/सिद्धार्थनगर।
जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के धनगढ़िया गांव में
लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के जुलूस के दौरान ट्रॉली में 12 हज़ार हाई वोल्टेज करन्ट उतरा। आपको बता दें कि हाई वोल्टेज करन्ट उतरने से 11 वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गयीं और करीब एक दर्जन बच्चे घायल हो गये। शाम में गाजे बाजे के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर लक्ष्मी मूर्ति को विसर्जन करने सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण निकले थे। वहीं ट्रैक्टर ट्राली पर बंधा लोहे का रॉड हाई वोल्टेज तार से टकराया और हाई वोल्टेज तार के सम्पर्क में आने से ट्राली में करन्ट उतर गया। वहीं करन्ट की चपेट में आने से ट्रैक्टर पर सवार कुछ बच्चों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि हादसे में 11 वर्षीय विष्णु की मौके पर मौत हो गयीं। वहीं करीब एक दर्जन बच्चे भी घायल हो गयें। घायलों का शोहरतगढ़ सीएचसी में इलाज चल रहा है, सूत्रों के अनुसार सभी खतरे से बाहर बतायें जा रहे हैं। वहीं देर रात्रि जोगिया ब्लाक विधानसभा शोहरतगढ़ के ग्राम धनगढ़िया में लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान ट्रॉली में उतरे 12 हज़ार हाई वोल्टेज करन्ट की सूचना मिलते ही सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल को लोगों ने अवगत कराया। सांसद जगदम्बिका पाल ने तत्काल अपने प्रतिनिधि रिंकू पाल को घटनास्थल पर भेजा। उक्त अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, शोहरतगढ़ एसडीएम चन्द्रभान सिंह, सीओ सुजीत कुमार राय, शोहरतगढ़ थाना प्रभारी बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
No comments:
Post a Comment