Saturday, 23 November 2024

युवा पत्रकार प्रेस क्लब शोहरतगढ़ की मासिक बैठक 24/11/2024 को होगी

* बतौर मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा व विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी होंगे।


सिद्वार्थनगर।
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

विधायक विनय वर्मा को ज्ञापन देते पत्रकार सरताज आलम व पियूष सिंह।

युवा पत्रकार प्रेस क्लब शोहरतगढ़ की मासिक बैठक में सरताज आलम की अध्यक्षता में एवं श्रवण पटवा अध्यक्ष, धर्मेन्द्र कुमार महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह श्रीनेत व पीयूष सिंह उपाध्यक्ष की सहभागिता में रविवार को होगी। आपको बता दें कि उक्त बैठक शोहरतगढ़ स्थित सनशाइन समय कार्यालय में रविवार को 12:00 से शुरू होगी। बैठक में पत्रकारों की सुरक्षा, संरक्षण और हितों के साथ-साथ आस-पास की घटनाओं पर चर्चा की जायेगी। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बतौर मुख्य अतिथि विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ बिन्देश्वरी मणि त्रिपाठी होंगे। युवा प्रेस क्लब की मासिक बैठक में समस्त संगठन के पत्रकार साथियों को बुलाया गया है। बैठक में शोहरतगढ़ के विभिन्न अखबारों और न्यूज़ चैनलों अखबारों के पत्रकार शामिल होंगे। यह बैठक पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच होगी, जहां वे अपने विचार साझा करेंगे और एक दूसरे के अनुभवों से सीखेंगे। इस बैठक के माध्यम से पत्रकारों को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारें में जानकारी प्रदान की जायेगी। साथ ही उन्हें अपने काम में सुधार लाने के लिए आवश्यक मार्ग दर्शन भी प्रदान किया जायेगा। वहीं बैठक में पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए भी चर्चा की जायेगी। इसके अलावा, पत्रकारों को उनके काम के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी पुरस्कार और सम्मान दिये जायेंगे। बैठक में शोहरतगढ़ तहसील के एक्टिव वरिष्ठ पत्रकारों को भी आमन्त्रित किया गया है, जो अपने अनुभवों के माध्यम से युवा पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस बैठक के आयोजन से पत्रकारों के बीच एकता और सामंजस्य को बढ़ावा मिलेगा, जिससे वे अपने काम में और भी अधिक प्रभावी ढंग से काम कर सकेंगे।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...