Saturday, 2 November 2024

जिम्मेदारों की मिलीभगत से वन माफिया काट लें गयें चार शीशम हरे पेड़

सरताज आलम 

सिद्धार्थनगर।

        वन माफियाओं ने काट लें गयें चार शीशम हरे पेड़।

आपको बता दें कि यह कहावत चरितार्थ है कि "वन विभाग सुस्त और वन माफिया चुस्त"। जिले के थाना क्षेत्र मिश्रौलिया के मधवापुर में जिम्मेदारों की मिलीभगत से वन माफिया चार शीशम हरे पेड़ काट ले गयें। आपको बता दें कि मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मधवापुर पुल के पास तीन हरे शीशम पेड़ और मधवापुर बगीचे में एक हरा शीशम पेड़ काटकर फरार हो गयें। वहीं सूत्रों की मानें तो बांसी रेंज और इटवा रेंज सीमांकन को लेकर आपस में उलझें, अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयीं।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...