सरताज आलम
सिद्वार्थनगर।
जिले के वन विभाग टीम निखिल श्रीवास्तव व बीट प्रभारी महेश यादव द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयीं। थाना उसका बाजार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत तालनटवा के टोला धर्मपुरवां झउहावा में सागवन का हरे का पेड़ काट रहे थे। आपको बता दें कि वन विभाग टीम ने वन माफियाओं को लकड़ी कटान करते हुए पकड़ा। वहीं वन दरोगा निखिल कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा कटान कर रहे वन माफियाओं द्वारा सागवन पेड़ कटान करते हुए पकड़ा। मौके पर ट्राली में पड़ी सागवन की लकड़ी छोड़कर वन माफिया फरार हो गयें।
No comments:
Post a Comment