सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह द्वारा शनिवार को उसका बाजार में लक्ष्मी प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत थाना उसका बाजार प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह व पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गश्त किया गया एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा का एहसास कराया गया तथा आमजन से सौहार्द पूर्वक आगामी त्यौहार छठ पूजा मनाने की अपील की गयी। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना उसका बाजार मय पुलिस बल मौजूद रहें। अफवाहों से दूर रहने तथा किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करने हेतु अपील किया गया। किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारें में तत्काल सम्बन्धित थानाध्यक्ष को सूचित करें।
No comments:
Post a Comment