Sunday, 10 November 2024

बिजली बिल कम कराने गयीं महिला के साथ बिजली विभाग के जेई ने किया रेप

* जेई ने वीडियो बनाकर पीड़ित महिला को कर रहा था ब्लैकमेल।

सरताज आलम

बस्ती।

   एक कमरे में बिजली विभाग के जेई और पीड़ित महिला।

बिजली विभाग के जेई का सेक्स कांड वीडियो वायरल हुआ है। आपको बता दें कि बिजली बिल कम कराने गयीं महिला के साथ बिजली विभाग के जेई ने रेप किया और रेप का वीडियो बनाया। वहीं वायरल वीडियो में जेई साहब महिला के साथ नंगा होकर बिल कम करते हुए और सरकार का राजस्व बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। जूनियर इंजीनियर साहब की तैनाती बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के गाऊखोर उपकेन्द्र पर है। पहले महिला के कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया फिर वीडियो बनाया और महिला को ब्लैकमेल भी किया। अभी तक बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं किया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग ने भी अभी तक जेई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया। 

                 आक्रोशित नेतागण व बस्तीवासी।

बस्ती जिले के थाना पुरानी बस्ती के अन्तर्गत एक गांव का मामला है। वहीं पीड़ित महिला के रेप काण्ड को लेकर बस्ती निवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के जेई के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व धारा 506 मुकदमा दर्ज हो गया। फरार जेई की तलाश जारी है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...