सरताज आलम
बांसी/सिद्धार्थनगर।
लक्ष्मी पूजा पंडाल का भ्रमण करते हुए सांसद प्रतिनिधि।जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चेतिया चौकी स्थित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्रामवासियों द्वारा मां लक्ष्मी का प्रतिमा स्थापित कर जगह-जगह पूजा पंडाल सजाया गया। बीते दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत दासियां के टोला तिवार में पूर्व प्रधान हरिवंश साहनी के द्वार पर भी मां लक्ष्मी का पवान पवित्र पंडाल सजाया गया हुआ था। क्षेत्र के समस्त लक्ष्मी पूजा पंडाल का भ्रमण करते हुए सांसद पाल के प्रतिनिधि प्रिन्स शर्मा द्वारा दसिया ग्राम सभा के टोला तिवार में भी पधारें। बीते दिन शुक्रवार को लक्ष्मी पूजा पंडाल में सुबह से भक्तों का ताता लगा रहा। पवित्र पावन लक्ष्मी पूजा पंडाल श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। उक्त अवसर पर जिला सिद्धार्थनगर के सांसद जगदम्बिका पाल के प्रतिनिधि प्रिन्स शर्मा प्रभारी बांसी विधानसभा के द्वारा मां लक्ष्मी दरबार में उपस्थित होकर माथा टेकती हुई दर्शन किया गया। दर्शन पूजा करने के पश्चात समस्त लक्ष्मी पूजा पंडाल में उपस्थित रहे। बांसी विधानसभा के जनता जनार्दन की हाल जाना गया व सभी लोगों का कुशल मंगल पूछा गया। सांसद प्रतिनिधि बांसी विधान सभा प्रिन्स शर्मा व टीम द्वारा मां भगवती लक्ष्मी के आशीर्वाद लेकर पंडाल में लगे मनोरंजन के लिए बिरहा गायक खुशबू व उनके साथियों को सहयोग राशि प्रदान किया है। सुरक्षा को लेकर चेतिया चौकी प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप यादव मय फोर्स के साथ क्षेत्र में समस्त लक्ष्मी पूजा पंडाल व रास्तों में चेतिया पुलिस मुस्तैद रहीं। चेतिया चौकी प्रभारी स्वयं क्षेत्र के समस्त पूजा पंडालों का जायजा लेती रहें। कमेटी के सदस्य व पदाधिकारियों सहित पूर्व प्रधान प्रतिनिधि हरिवंश सहानी, चेतिया राकेश गुप्ता, सन्तराम यादव, सन्तराम भारती, पुन्नवासी, दिनेश तिवारी, संजय साहनी, हकीम, संजय साहनी सहित की संख्या में भक्त उपस्थित रहें। सिन्टू अग्रहरि वस्त्रालय एवं रेडीमेड सेंटर और किराना स्टोर मालीजोत चौराहा सिद्धार्थनगर और प्रो0 श्याम नन्दन अग्रहरि द्वारा लगभग 50 लोगों को अंगवस्त्र भेंट किया गया।
No comments:
Post a Comment