सरताज आलम
सिद्धार्थनगर।
बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्माण दिवस मनाते हुए जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी।बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का परिनिर्माण दिवस अपना दल (एस) के कार्यालय पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को मनाया। जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर चौधरी ने बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए कहा कि मानवता के मसीहा, ज्ञान के प्रतीक, कलम के बादशाह, संविधान निर्माता, लोकतन्त्र के रक्षक, समता मूलक समाज के उन्ननायक को हम उनके 68वें परिनिर्माण दिवस पर शत-शत नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि जब देश में छुआछूत अपने चरम पर था, तब एक ऐसे युगपुरुष ने इस देश में जन्म लिया। जिसने करोड़ों लोगों के उत्थान की लड़ाई लड़ी। जिनका नाम बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर था। बाबा साहब अम्बेडकर देश के प्रथम सर्वाधिक शिक्षित, दलित चिन्तक, अर्थशास्त्री, समाजसेवी एवं राजनीतिज्ञ होने के साथ ही साथ देश के पहले कानून मंत्री थे। जिन्होंने दलितों, पिछड़ों और विशेष कर महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। बाबा साहब अम्बेडकर केवल नाम ही नहीं एक विचारधारा का नाम है। बाबा साहब को महाराष्ट्र ही नहीं पूरे देश में क्रान्ति का प्रतीक माना जाता है। ऐसे महापुरुष हम सबके दिलों में हमेशा रहेंगे। इस अवसर पर विजय सिंह चौधरी, आकाश गिरी, बीबी यादव, जे0पी0 शर्मा, श्याम प्रकाश पासवान, शिव मनोहर पटेल, कुलदीप चौधरी, सूरज, रवि मिश्रा, हरिओम चौधरी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment