* इस उद्देश्य निमित्त उठो, जागो और उद्देश्य प्राप्ति तक रूको मत - प्राचार्य
सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।
संगोष्ठी के दौरान प्राचार्य युवाओं के विषय में बताते हुए।स्थानीय शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में शनिवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह (12 जनवरी-18 जनवरी) के अन्तिम दिन एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरविन्द कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवा देश के भविष्य हैं, युवाओं को स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। तभी भारत विकसित राष्ट्र बन सकता है तथा इस उद्देश्य निमित्त उठो, जागो और उद्देश्य प्राप्ति तक रूको मत का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉक्टर ए0के0सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर आर0के0 सिंह, डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी, डॉक्टर मुकेश कुमार, डॉक्टर अजय कुमार सिंह व राजीव वर्मा, सृष्टि सिंह, शालू कश्यप, श्रुति सिंह, अंकित सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।
संगोष्ठी के दौरान उपस्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं।
No comments:
Post a Comment