सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।
जिले के विधानसभा शोहरतगढ़़ अन्तर्गत नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के आवास पर विधानसभा प्रत्याशी श्याम जायसवाल ने नव बर्ष 2025 को लेकर 31 दिसम्बर 2024 की देर सायं को विधानसभा शोहरतगढ़ के संभ्रान्त लोगों में भोज करवाया। वहीं भोज के दौरान विधानसभा प्रत्याशी श्याम जायसवाल ने कहा कि आज 31 दिसम्बर रात्रि में संभ्रान्त लोगों से मिलकर कुशल क्षेम पूछा और लोगों को स्नेहपूर्वक लिट्टी, चोखा, बांटी, दाल खिलाया है। श्याम जायसवाल ने कहा कि मैं विधानसभा शोहरतगढ़ से चुनाव लड़ने के लिए कमर कस चुका हूं। पिछले 6 महीनों से विधानसभा के सभी कार्यक्रमों में भाग ले रहा हूं और विधानसभा के सभी गांवों घूम-घूम ग्रामीणों का हाल-चाल देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा वासियों को आशिर्वाद मिला तो चुनाव लड़ेगे और जीतेंगे।
लिट्टी चोखा का लुफ्त उठाते विधानसभा शोहरतगढ़़ के लोग।इस दौरान विधानसभा प्रत्याशी श्याम जायसवाल के आवास पर भोज के दौरान समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, श्याम सुन्दर चौधरी, राम मिलन चौधरी, वकील खान, अनूप कसौधन, शिवरतन कन्नौजिया, मोनू कुमार, मनोज कुमार, सुबाष यादव, श्रवण जायसवाल, डा0 यादव, डा0 तिवारी, अभिलाष मिश्रा, श्रवण पटवा, धर्मेन्द्र चौधरी, सत्येन्द्र त्रिपाठी, अवधेश दूबे, चिन्टू, निलेश चौधरी, लवकुश चौधरी, गोलू खान, दिनेश पाण्डेय, जय प्रकाश पाण्डेय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment