Monday, 6 January 2025

अंसारी पब्लिक स्कूल का हुआ शिलान्यास, शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली एक नई क्रान्ति

सेराज अंसारी 

शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।

       शिलान्यास के दौरान ईंट रखते हुए फराज़ अंसारी।

शिक्षा का महत्व किसी भी समाज की तरक्की के लिए आधारभूत है और इसी सोच के साथ शोहरतगढ़ कस्बा स्थित डॉ0 अंसारी परिवार ने एक नई उपलब्धि हासिल की है। उनके द्वारा स्थापित किये जा रहे अंसारी पब्लिक स्कूल (अंसारी ग्रुप) का शिलान्यास समारोह रविवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। यह स्कूल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभायेगा, बल्कि क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा। शिलान्यास समारोह में समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों, शिक्षाविदों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायीं। इस दौरान डॉ0 अंसारी परिवार के डॉ0 सरफराज अंसारी अपने सम्बोधन में कहा कि अंसारी पब्लिक स्कूल का उद्देश्य केवल शिक्षा देना नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता और संस्कारों का निर्माण करना है। उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में आधुनिक सुविधाओं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और तकनीकी विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अंसारी पब्लिक स्कूल की स्थापना से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और बेहतर होने की उम्मीद है। स्कूल में उन्नत तकनीक, आधुनिक प्रयोगशालायें, स्मार्ट कक्षाएं और अनुभवी शिक्षक बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए समर्पित रहेंगे। यह कदम केवल बच्चों के भविष्य को संवारने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के विकास में भी एक बड़ा योगदान देगा। उन्होंने कहा कि डॉ0 अंसारी परिवार ने हमेशा शिक्षा को समाज सुधार का सबसे प्रभावी माध्यम माना है। इस स्कूल की स्थापना उनके इसी दृष्टिकोण का प्रमाण है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए विशेष छात्रवृत्ति की व्यवस्था होगी, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। अंसारी पब्लिक स्कूल का शिलान्यास केवल एक इमारत की नींव नहीं, बल्कि शिक्षा की एक नई क्रान्ति की शुरुआत है। यह पहल समाज के अन्य लोगों और संस्थाओं को भी शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी। आपको बता दें कि अंसारी पब्लिक स्कूल प्ले-वे से कक्षा 6 तक शिक्षा उपलब्ध  करायेगा। विद्यालय सीबीएसई बोर्ड के अधीन संचालित होगा। 

 शिलान्यास के दौरान डा0 अंसारी के परिजन व अन्य लोग।

शिलान्यास के दौरान फाउण्डर मेम्बर अजीजूर्रहमान अंसारी, हबीबुर्रहमान अंसारी, आतिफ अहमद, फराज अहमद, फौजिया निशात, जवेरिया मरियम, डॉ0 शादाब अंसारी, निशात अंसारी, डॉ0 रूही परवीन, ई0 एजाज अंसारी, डॉ आशिमा हफीज, शायान अंसारी, अरहान अंसारी, नूर आलम अंसारी, नजीर अहमद, मो0 शमीम, कलाम ठेकेदार, बृजेश द्विवेदी, अक्षय बाबा, महेश यादव आदि उपस्थित रहें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...