सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।
अतिक्रमणकारियों द्वारा धरने के दौरान ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी निवासी।जिलाधिकारी सिद्वार्थनगर डा0 राजा गणपति आर0 को प्रार्थीगण ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी तहसील शोहरतगढ द्वारा अतिक्रमण कार्रवाई हेतु आनलाइन ज्ञापन दिया है। आपको बता दें कि प्रार्थीगण ग्राम पंचायत रमवापुर तिवारी तहसील शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर ने गाटा सं0-485/1.7130 हे0 स्थित ग्राम रमवापुर तिवारी तप्पा बंजरहा परगना नौगढ़ तहसील शोहरतगढ़ जिला सिद्धार्थनगर का संक्रमणीय भूमिधर कब्जा है। प्रार्थी के बगल मे चक सं0-484/1.480हे0 व गाटा संख्या-493/0.121 हे0 ग्रामवासी रामकरन का है। प्रार्थी के गाटा संख्या 485 में विधायक निधि से गेट, चार मीटर पक्की सड़क और बिजली के चार खम्मे भी लगा है जो राजस्वकर्मी (एसडीएम व तहसीलदार) द्वारा बताया जा रहा है। जिससे रक्बा और भी कम हो गया है, और राजस्व अभिलेखक में नक्शे की शीट भी छोटी बन गई है। जिसका लाभ उठाकर रामकरन ने चोरी-चोरी निशानदेही का मुकदमा दाखिल करके एकपक्षीय आदेश बिना किसी समन सूचना के प्राप्त कर राजस्वकर्मी (एसडीएम व तहसीलदार) की साजिश में रखकर पत्थर लगवाकर बलपूर्वक कब्जा करने हेतु प्रयासरत है। प्रार्थी ने अपने क्षेत्र सं0-485/1.7130 हे0 के लिए पैमाईश वो नक्शा दुरुस्त का मुकदमा प्रस्तुत किया है, जो मेरे कार्यवाही है। ऐसी सूरत मे बिना नक्शा दुरूस्त हुए पत्थर नसल की कार्यवाही स्थगित किया जाना आवश्यक एवं न्यायसंगत है। वहीं प्रार्थीगण उक्त मामले को दृष्टिगत रखते हुए गाटा सं0-485 के नक्शे की शीट दुरूस्त किये बिना पत्थर नसब की कार्यवाही को स्थगित किया जावे तथा गाटा सं0-484 के काश्तकार रामकरन को मना किया जाये कि वे प्रार्थी के क्षेत्र संख्या 485 में कोई अतिक्रमण न करें। इस दौरान परमात्मा कहार, राम दयाल चौधरी, किशोर राजभर, मनोज गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय, अनूप त्रिपाठी, शिवा राजभर, बृजमती, बूटी राजभर, अकाली यादव, गुजराती राजभर, शान्ति, प्रभावती, फूलमती कहार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment