Tuesday, 14 January 2025

तीमारदार बनकर बाइक से मेडिकल कालेज पहुंचे डीएम

सरताज आलम

सिद्वार्थनगर।

     तीमारदार बनकर डीएम पहुंचे मेडिकल कालेज।

जनपद सिद्वार्थनगर के माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने अपने एक अधीनस्थ के साथ बाइक से करीब 8 बजे रात्रि में तीमारदार बनकर पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड व मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण भी किया। आपको बता दें कि जिलाधिकारी के मुख पर गमक्षा होने की वजह से उन्हें कोई स्टाफ व मरीज पहचान नहीं सकें। वहीं जब तक जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को पहचानते, तब तक वह हकीकत से रूबरू हो चुके थे। इस दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 के आने की भनक लगते ही माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज में हड़कम्प मच गया। हर कोई ड्यूटी पर अलर्ट तो हुआ ही साथ ही उनके बदले भेष में किस वार्ड में पहुंचे और मोबाइल पर एक दूसरे से लोकेशेन लेते रहें। इस दौरान सीएमओ रजत कुमार चौरसिया, मेडिकल कालेज के डाक्टर्स, मेडिकल कालेज के स्टाफ व मरीज के साथ तीमारदार मौजूद रहें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...