Monday, 20 January 2025

पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी का लोगों ने फूल माला पहनाकर व बुके देकर किया स्वागत

* लोगों की समस्यायें सुनी और तत्काल उनका किया समाधान।

सरताज आलम
सिद्वार्थनगर/दिल्ली।
पूर्व मंत्री का फूल माला पहनाकर व बुके देकर किया स्वागत।

दिल्ली के करोल बाग में सिद्धार्थनगर जिले के रहने वाले राकेश गौड़, भारत गौड़, शिव यादव, शंकर निषाद, राजेन्द्र सिंह, राज निषाद, रामचन्द्र, इन्द्रजीत यादव, नरेन्द्र सिंह, पिन्टू सिंह, रामप्रसाद सहानी, राम प्रसाद, श्याम शुद्र, राम दत्त, विजय सहानी, जीत लाल गुप्ता सहित दो दर्जन साथियों ने शोहरतगढ़ निवासी और नोएडा पूर्वांचल मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नितेश मित्तल की अगुवाई में पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री और पूर्व इटवा विधायक सतीश द्विवेदी का पूरे जोश के साथ फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री ने अपने जिले के लोगों की समस्यायें सुनी और तत्काल उनका समाधान किया। वहीं पूर्व मंत्री ने अपने विधानसभा और जिले के लोगों से मिलकर बहुत ही प्रसन्न हुए और फिर उनके पास आने का वादा भी किया।
पूर्व मंत्री व नितेश मित्तल का फूल माला पहनाकर किया स्वागत।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...