Saturday, 8 February 2025

क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 12/02/2025 को होगा

* क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे श्याम जायसवाल।

सरताज आलम

बढ़नी/सिद्धार्थनगर।

    युवा क्रिकेट क्लब बढ़नी-सिद्धार्थनगर लेदर बाल क्रिकेट          टूर्नामेंट।
आयोजक - चेयरमैन सुनील अग्रहरि

उद्घाटन क्रिकेट टूर्नामेंट को मुख्य अतिथि - श्याम जायसवाल 

जनपद सिद्धार्थनगर के विकास खण्ड बढ़नी अन्तर्गत घरुआर मिनी स्टेडियम में आयोजित (युवा क्रिकेट क्लब बढ़नी-सिद्धार्थनगर लेदर बाल किक्रेट टूर्नामेन्ट) लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 12/02/2025 दिन बुधवार को किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि श्याम जायसवाल नि0 ब्लाक प्रमुख/भाजपा नेता विधानसभा 302 शोहरतगढ़़ शुभारम्भ करेंगे। आपको बता दें कि क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को ₹50000/- तथा उप विजेता टीम को ₹25000/- दिया जायेगा। इसलिए आप सभी क्रिकेट प्रेमी सादर आमन्त्रित हैं। उक्त बातें आयोजक चेयरमैन बढ़नी सुनील अग्रहरि ने दी है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...