* लाल बाबा प्रति बर्ष 1001 पीढ़ा हिन्दु गरीब कन्याओं के विवाह में देते हैं दान।
* पीढ़ा बाबा के दान किये गये पीढ़े पर अब तक लगभग 20 हजार बेटियों का कन्यादान हो चुका है।
सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
लाल बाबा के साथ पीढ़ा वितरण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)।पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा/पीढ़ा बाबा 21 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार समय 2:00 बजे विधानसभा शोहरतगढ़ के कपिया चौराहे पर हर बर्ष की भांति हिन्दु गरीब कन्याओं के विवाह में पीढ़ा देकर सहयोग करेंगे। आपको बता दें कि गरीबों की सेवा करना एक पुनीत कार्य माना जाता है, लेकिन उससे भी बड़ा पुनीत कार्य है निर्धन बेटियों की शादी में सहयोग करना। पीढ़ा बाबा के नाम से प्रसिद्ध भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी उर्फ लाल बाबा प्रति वर्ष लगभग एक हजार गरीब कन्याओं के शादी में पीढ़ा दान करते है। पीढ़ा बाबा के दान किये गये पीढ़े पर अब तक लगभग 20 हजार बेटियों का कन्यादान हो चुका है। लाल बाबा/पीढ़ा बाबा ने कहा कि उनकी जो क्षमता है उसके अनुरूप आजीवन वे गरीबों की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने सन 1998 से पीढ़ा दान कार्यक्रम की शुरुआत किया। पहले वह 100-200 की संख्या में प्रतिवर्ष पीढ़ा दान करते थे, लेकिन 2012 से वे हर साल लगभग 1001 पीढ़ा दान करने लगे। लाल बाबा के पीढ़े पर अब तक लगभग 20 हजार से अधिक बेटियों का सुहाग का पहला सिन्दूर लग चुका है। लाल बाबा/पीढ़ा बाबा ने संवाददाता से मुलाकात के दौरान बताया कि वे मरने के बाद भी लोगों वे दिलो में अपना नाम जिन्दा रखना चाहते है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा दिया गया पीढ़ा जिस घर मे भी जायेगा, वह परिवार कभी भी नही भूल पायेगा कि बाबा के पीढ़ा पर मेरे बेटी की शादी हुई है। उन्होंने कहा कि शादी में दान दिये गये पीढ़े से व्यक्ति का अगला जन्म सफल हो जाता है। इसलिए वे स्वयं पीढ़ा के लिए पेड़ खरीदकर शास्त्र के अनुसार नाप साधकर बनवाते है, तथा अपने घर पर विधिवत पीढ़े का पूजा पाठ कराने के उपरान्त ही गरीब कन्याओं के शादी हेतु उस पीढ़े को दान करते है, जिस पर बैठकर शादी होती है।
लाल बाबा ने बताया कि जीवन के अन्तिम क्षण तक वे इसी प्रकार से समाज के उत्थान व गरीबों के कल्याण हेतु कार्य करते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment