सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
सीएचसी शोहरतगढ़़ में जांच करते डीडीओ व एसीएमओ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ़ पर शुक्रवार को शाम चार बजे व्यापार मंडल व क्षेत्र के नागरिकों द्वारा अस्पताल में व्याप्त समस्याओं, अनियमितताओं व रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं के नाम मिलने और बाहर की दवा लिखे जाने आदि सम्बन्धी शिकायतों को लेकर डीडीओ व एसीएमओ ने जांच किया। जांच करने पर पहुंची टीम ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ0 एस0के0 भारती व कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एस0के0 भारती से भी शिकायत से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर काफी देर तक शिकायत के साक्ष्य को दिखाकर पूछताछ किया। जांच करने पहुंचे डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा व एसीएमओ डॉ0 प्रमोद कुमार गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में जांच के समय शिकायत के आधार पर बाहर से लिखे जाने वाली दवा पर्चियां की पुष्टि हुई। साथ ही साथ डिलीवरी के लिए अस्पताल में आने वाली महिलाओं को सही ढंग से पोषण आहार व अन्य सुविधाएं न मिलने की और आपरेशन के दौरान जांच कराने के नाम पर धन उगाही की शिकायत जांच में सही पायी गयी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अस्पताल में व्याप्त अनियमितता की जांच की गई है। रिपोर्ट जल्दी ही जिलाधिकारी को प्रेषित की जायेगी।
वहीं जांच के समय अधीक्षक डा0 ए0के0 भारती ने कहा कि
अस्पताल में मरीजों की लोड बहुत अधिक रहता है और दवा कराने आये कुछ मरीज को मिन्नत करने पर अच्छी दवा लिखवा लेते हैं। अस्पताल में एलटी पद रिक्त है और अल्ट्रासाउण्ड की व्यवस्था नहीं है। तथाकथित लोगों (प्राइवेट चिकित्सकों व संचालकों) द्वारा मेरे खिलाफ तथाकथित शिकायत किया है। मेरे या मेरे द्वारा धन उगाही करना सरासर गलत है। वहीं जांच के समय सीएचसी चिकित्सा अधीक्षक शोहरतगढ़ डॉ0 एस0के0 भारती, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, सभासद राजकुमार मोदनवाल, सभासद बब्लू गौड़, सभासद प्रमोद श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment