जिलाधिकारी के लाख सख्त रवैया के बावजूद भी खनन माफियाओं में नहीं दिख रहा खौफ
रात के अँधेरे में हो रहा अबैध खनन जिससे जिम्मेदारो के कान में न पड़े भनक
डुमरियागंज
तहसील क्षेत्र के भवानीगंज थाना अंतर्गत ग्राम भालूकोनी में दिनों मिट्टी खनन का कारोबार बिना किसी रोक टोक के चल रहा है। सूत्रों की माने तो दूसरे खेत के परमिट के आड़ में वन विभाग के जंगल तो कहीं खेतों में जेसीबी लगाकर मिट्टी खनन जोरो पर है। इतना ही नहीं मिट्टी ढोने के लिए बड़े बड़े ट्रक व का प्रयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है। खनन विभाग सब कुछ जानते हुए भी इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है जबकि पुलिस कहती है कि अवैध खनन रोकना उनका काम नहीं है। मिट्टी माफिया किसी नियम कानून की परवाह किए बगैर अवैध रूप में मिट्टी खनन कराने में लगे हुए हैं। भवानीगंज थाना क्षेत्र में भालूकोनी जंगल के बीच में मिट्टी की खोदाई की जा रही है। परमिट के आड़ में नाबालिक ड्राइबर से जेसीबी मशीन,चलवा कर ईट भठ्ठे में इश्तेमाल होने वाले पीले बालू का रात के अंधेरे मे करीब 8 से 10 फुट गहरा नियमों की अनदेखी कर मानक से अधिक मिट्टी की खोदाई की जा रही है। इतना ही नहीं सूत्रों की मांने तो पिछले कई महीनो से इस क्षेत्र में लगातार खनन हो रहा हैं जिम्मेदार बने अनजान बैठे हैं ऐसे में सवाल ये हैं की किसके सह पर हो रहा अवैध खनन क्या खनन माफियाओं में उच्च अधिकारियों का नहीं है कोई खौफ या उच्च अधिकारोंयों के सह पर हो रहा मिट्टी के आड़ में पीले बालू का खनन
No comments:
Post a Comment