Friday, 21 February 2025

सपा ने लैपटॉप वितरण, चिकित्सा व दवाइयां, कृषि ऋण माफी, साइकिल व छात्रवृत्ति वितरण, बिजली व पानी की आपूर्ति आदि के लिए मिशाल है - निजाम अहमद

* शिक्षक सभा के माध्यम से जनचौपाल में गूंजा समाजवाद, पीडीए को मजबूत करने का लिया संकल्प। 

सरताज आलम 
बढ़नी/सिद्धार्थनगर। 
        पीडीए जनचौपाल कार्यक्रम में गूंजा समाजवाद।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गुरुवार को बढ़नी डाक बंगला में पीडीए की शिक्षक सभा के माध्यम से जनचौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक समाज सहित विभिन्न समाजवादी नेताओं व कार्यकर्ताओं की जोरदार भागीदारी रहीं। जनचौपाल कार्यक्रम में वरिष्ठ वक्ताओं ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को संगठित करने के महत्व पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष आर0बी0 चौधर ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलती है और उनके उत्थान के लिए निरन्तर प्रयासरत रहती है। शिक्षक सभा के माध्यम से इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग को समाजवादी विचारधारा से जोड़ना तथा आगामी चुनावों में पार्टी को सशक्त बनाना था। पूर्व अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष मो0 इब्राहिम ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा शुरू की गई डायल 100, एम्बुलेंस सेवा 102 और 108 जैसी योजनाएं जनता के लिए वरदान साबित हुई हैं। ये सेवाएं न केवल त्वरित और प्रभावी ढंग से लोगों की मदद करती हैं, बल्कि उनके जीवन को सुरक्षित और बेहतर बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। वर्तमान सरकार द्वारा इन नम्बरों को बदलकर विकास का दावा करती हैं। इसके मुकाबले में कोई अलग से सेवा शुरू नहीं कर पायीं है। वहीं वरिष्ठ सपा नेता/सभासद निजाम अहमद ने कहा कि सपा पार्टी जनकल्याणकारी उपलब्धियां जैसे जनता की सेवा, सुरक्षा और समृद्धि की मिसाल है। वहीं मुफ्त लैपटॉप वितरण, मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं और दवाइयां, किसान भाईयों को बिजली सब्सिडी और कृषि ऋण माफी। सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नहरों और तालाबों का निर्माण किया गया। समाजवादी सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए छात्राओं को मुफ्त साइकिल वितरण और छात्रवृत्ति। महिला सुरक्षा को लेकर भी कई कदम उठाये गयें। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और पानी की आपूर्ति को बेहतर बनाया गया। इस अवसर पर वहां उपस्थित सभी शिक्षकों और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को और अधिक मजबूत करने का संकल्प भी लिया। वहीं शिक्षक सभा ने शिक्षा और सामाजिक न्याय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी अपनी-अपनी राय रखी और सरकार से शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की। कार्यक्रम का संचालन श्रीवास्तव जी ने किया। अन्त में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने और जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का दृढ़ संकल्प लिया। उक्त जनचौपाल कार्यक्रम समाजवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार और संगठन को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई। इस दौरान शकील शाह, डॉ0 प्रकाश चौधरी, संचालक श्रीवास्तव जी, पूर्व सभासद श्याम देव यादव, महबूब खान, जावेद खान, गयासुद्दीन खान, अलीम भाई, अभिषेक, कार्यकर्ता गण सहित सम्मानित शिक्षकगण मौजूद रहें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...