सरताज आलम
बढ़नी/सिद्धार्थनगर।
भाजपा जीतने के बाद चेयरमैन सुनील अग्रहरि व राजकुमार उर्फ राजू शाही एक-दूसरे से गले मिलते हुए।नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी सुनील अग्रहरि के साथ भाजपा मण्डल प्रभारी उसका राजकुमार उर्फ राजू शाही ने भाजपा की जीत पर शनिवार को विजय उत्सव मनाया गया। इस दौरान चेयरमैन सुनील अग्रहरि और राजकुमार उर्फ राजू शाही ने बताया कि मिल्कीपुर और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विजय उत्सव मनाया गया। भाजपा पार्टी की जीतने पर सुनील अग्रहरि व राजकुमार उर्फ राजू शाही के साथ कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर विजय उत्सव मनाया। इस दौरान भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर पाठक, मुन्नू मौर्य, रमेश मौर्य रामनिवास सहित अनेकों कार्यकर्ताओं मौजूद रहें।
चेयरमैन सुनील अग्रहरि व भाजपा कार्यकर्ता मिठाई खिलाते हुए।
No comments:
Post a Comment