Thursday, 6 February 2025

मौजूदा भाजपा सरकार ने लोकतन्त्र का गला घोट दिया है - मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’

सरताज आलम

शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।

गुलरी गांव में पीडीए चर्चा कार्यक्रम में मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ सम्बोधित करते हुए।

समाजवादी पार्टी द्वारा सेक्टरवार चलायें जा रहे पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को शोहरतगढ़ विधानसभा के गुलरी ग्राम में हुआ। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मणेन्द्र मिश्रा ‘मशाल’ ने कहा कि आज बाबा साहब का संविधान खतरे में है। मौजूदा भाजपा सरकार ने लोकतन्त्र का गला घोट दिया है। जनता के उत्पीड़न और शोषण की घटनाएं आम हो गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2027 में मुख्यमंत्री बनाकर ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है। समाजवादी सरकार में ही पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी वर्गों का सम्मान और अधिकार सुनिश्चित होगा। पीडीए की एकजुटता ही यूपी में परिवर्तन करेगी। बैठक की अध्यक्षता इफ्तिखार मैनेजर ने किया। कार्यक्रम संयोजक समाजवादी अनुसूचित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव जयकरन गौतम ने किया। बैठक में सेक्टर और बूथ प्रभारी सहित शकील शाह जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक, जावेद खान प्रदेश सचिव, जयश्री गुप्ता, भल्लू, कल्लू, सूरज, अमित कुमार, विशाल, अब्दुल सऊद अहमद, इमरान खान, सोमई यादव, अब्दुर्रहमान, सोनू यादव, अभिनय, नूर मोहम्मद, छोटू विशेष रूप से उपस्थित रहें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...