* अर्जुन गुप्ता उर्फ डब्बू कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल के मालिक हैं।
सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अन्तर्गत क़स्बा स्थित खुनुवां बाई पास रोड पर शिव बाबा मन्दिर के बगल स्थित 05 फरवरी 2025 दिन बुद्धवार देर सायं सुसज्जित और आधुनिक सुविधाओं से लैस 'कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल' का भव्य उद्घाटन किया गया। कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल के उद्घाटन के दौरान कस्बे के कई प्रतिष्ठित लोग, व्यापारी वर्ग और आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहें। कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल के प्रोपराइटर अर्जन गुप्ता उर्फ डब्बू ने बताया कि यह मैरिज हॉल कस्बे के सबसे प्रमुख और रमणीक स्थान पर स्थित है। यह कस्बे से सटे शोहरतगढ़ वाया खुनुवां मार्ग पर बना हुआ है, जिससे मेहमानों को यहां पहुंचने में कोई असुविधा नहीं होगी। हॉल के आस-पास पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था भी उपलब्ध है, जिससे वाहन पार्किंग की समस्या नहीं होगी।
कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल का शानदार मैदान।उक्त मैरिज हॉल आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। जिसमें एक विशाल बैंक्वेट हॉल शामिल है, जहां बड़ी संख्या में मेहमानों के बैठने की उत्तम व्यवस्था की गयी है। मैरिज हॉल के अन्दर खूबसूरत सजावट और रोशनी इसे बेहद आकर्षक एवं मनमोहक बनाती है। इसके अलावा यहां पूर्णतः वातानुकूलित कमरे भी उपलब्ध हैं, जिससे मेहमानों को किसी भी मौसम में आरामदायक माहौल मिलेगा। कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल में खाने-पीने की उत्तम व्यवस्था की गयी है। वेज और नॉन-वेज दोनों तरह के व्यंजनों की सुविधा मौजूद है, जिसे अनुभवी रसोइयों द्वारा तैयार किया जाता है। स्वादिष्ट और शुद्ध भोजन के साथ-साथ हाइजीन का विशेष ध्यान रखा गया है।
कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल की शानदार विशाल बैंक्वेट हॉल।अर्जुन गुप्ता ने बताया कि शादी या किसी भी बड़े फंक्शन आयोजन के दौरान बिजली और पानी की समस्या न आयें तो इसके लिए हॉल में 24×7 बिजली की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। हाई-पावर जनरेटर की व्यवस्था भी की गयी है ताकि किसी भी आपात स्थिति में कार्यक्रम बाधित न हो। पीने के साफ पानी के लिए आरओ और वाटर कूलर लगाये गये हैं, जिससे हर मेहमान को शुद्ध और ठंडा पानी मिल सकें। प्रोपराइटर अर्जन गुप्ता ने बताया कि कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल न केवल विवाह समारोहों के लिए, बल्कि सगाई, रिसेप्शन, जन्मदिन पार्टियों, कॉर्पोरेट इवेंट्स और अन्य पारिवारिक आयोजनों के लिए भी उपयुक्त है। हॉल की आकर्षक सजावट उपयुक्त है। मैरिज हॉल की आकर्षक सजावट और आधुनिक सुविधाएं इसे हर तरह के आयोजनों के लिए परफेक्ट बनाती हैं। वहीं कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल की सुविधाओं को शहर के बेहतरीन वेंडिंग डेस्टिनेशनों में से एक बताया।
सुविधाओं से लैस कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल।मैरिज हॉल प्रबन्धन की ओर से बताया गया कि भविष्य में यहां और भी सुविधाओं को लैस किया जायेगा ताकि मेहमानों को और अधिक आरामदायक अनुभव मिल सकें। आपको बता दें कि कृष्ण मुरारी मैरिज हॉल अपने भव्य बैंक्वेट, आरामदायक रूम, बेहतरीन लोकेशन और शानदार व मनमोहक व्यवस्थाओं के कारण शहर के लोगों के लिए एक पसंदीदा आयोजन स्थल बनने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment