सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्वार्थनगर।
चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल द्वारा फीता काटकर उद्घाटन करते हुए।
जनपद सिद्धार्थनगर के नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के गोलघर स्थित आयशा मार्केट में फेमिली फुटवियर & मेन्स कलेक्शन के नाम से नई शाॅप की दुकान का उद्घाटन चेयरमैन प्रतिनिधि/ब्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष सिद्धार्थनगर रवि अग्रवाल ने किया। जिसमें कई समाजसेवियों ने पहुंचकर फेमिली फुटवियर & मेन्स कलेक्शन नामक दुकान के उद्घाटन में हिस्सा लिया। दुकान के प्रोपराइटर मो0 इरफान व मो0 फरहान ने बताया कि इस कम्पटीशन के युग में फैन्सी कपड़े व ब्रांडेड शूज एक बेहतर दुकान के लिए विकल्प है, क्योंकि हर घर में जितने सदस्य होते हैं, सबको फैन्सी कपड़े व ब्रांडेड शूज की जरूरत होती है। हमारी दुकान पर ग्राहकों के लिए सस्ती और बेहतर सुविधा देने के लिए आज दुकान खोली है। जिसमें आने वाले होली के त्यौहार में ग्राहकों को विशेष ऑफर दिया जायेगा। हमारे यहां फैन्सी कपड़े व ब्रांडेड शूज सहित अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध है। दुकान पर आकर जो सम्पर्क करेगा, उसे उचित रेट पर कपड़े और शूज दी जायेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में मतीउल्लाह अंसारी, मेराज अंसारी, सभासद प्रतिनिधि अशरफ अंसारी उर्फ बाबूजी, मो0 सलमान, एजाज हाफिज, अकबर अली उर्फ छोटू, वसीम अहमद, अमन जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहें। सभी ने एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए फेमिली फुटवियर & मेन्स कलेक्शन नामक दुकान के उद्घाटन में हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment