Saturday, 8 February 2025

भाजपा जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल

* दिल्ली विधानसभा चुनाव व मिल्कीपुर उपचुनाव में मिली जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न।

* पटाखा फोड़कर बांटी गई मिठाइयां, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई।

सरताज आलम

शोहरतगढ़/सिद्वार्थनगर।

शोहरतगढ़ में भाजपा जीतने के बाद एक-दूसरे को मिठाई खिलाते चेयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल।

दिल्ली विधानसभा चुनाव व यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के जीत को लेकर शोहरतगढ़़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़़ रवि अग्रवाल की अध्यक्षता में भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। इस जीत की खुशी में मिठाइयां बांटी गयीं और लोगों ने एक दूसरे को जीत की बधाई दी। वहीं कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी किया। शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव व उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आते ही भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। पार्टी की जीत से उत्साहित कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय पर एकत्रित हुए और ढोल नगाड़े के साथ एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मिष्ठान वितरण किया। चेयरमैन प्रतिनिधि शोहरतगढ़़ रवि अग्रवाल व समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह ने इस जीत को लेकर मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय नेतृत्व व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि यह परिणाम सही मार्गदर्शन और कार्यकर्ताओं के समर्पित भाव से किये गये मेहनत का परिणाम है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की विजय हुई हैं, जिससे यह स्पष्ट हैं कि उन क्षेत्रों में जनता ने यह समझ लिया कि अब भारतीय जनता पार्टी के अलावा किसी भी पार्टी को चुनाव अगर जितायें तो फिर वही 2012 से 2017 अखिलेश यादव की सरकार का गुंडाराज, जिसमें बलात्कार, दुराचार, अपराध, आतंकवादी घटनाएं होती थी वही होगा। इसीलिए आम जनमानस ने मन बना लिया हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली में बहुत बम्पर सीटों से भारतीय जनता पार्टी जीत करके सरकार बनाने जा रही हैं। इस उपलक्ष्य में भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने शोहरतगढ़ में पटाखा फोड़कर, मिष्ठान वितरित करके खुशियां मनाया हैं। इस दौरान मन्टू जायसवाल, ज्वाला कौशल, राम मिलन चौधरी, बेचन, केशवराम यादव, पप्पू यादव, गोलू, संजय गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, सुरेश कसौधन, भोला कसौधन, संजय कौशल, सनोज वर्मा, अजय वर्मा, मनोज तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...