Sunday, 9 March 2025

नवनिर्मित डा0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हास्पिटल का भव्य उद्घाटन होगा आज

* जनप्रतिनिधियों सहित 10,000 लोगों के पहुंचने की है सम्भावना। 

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

डा0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हास्पिटल सुपर मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ट्रामा सेन्टर 

नगर पंचायत शोहरतगढ़ के कस्बा क्षेत्र में बहु प्रतिक्षित हॉस्पिटल डा0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल सुपर मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ड्रामा सेन्टर का भव्य उद्घाटन सोमवार को किया जायेगा। उक्त की जानकारी देते हुए हॉस्पिटल के प्रबन्धक डॉ0 सुशान्त कुमार जायसवाल व संरक्षक पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि नवनिर्मित डॉ0 सुनीता जायसवाल मेमोरियल हॉस्पिटल सुपर मल्टी स्पेशलिटी एण्ड ड्रामा सेन्टर का भव्य उद्घाटन उनकी माता श्रीमती लालपरी जायसवाल के कमलों द्वारा किया जायेगा। साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल की विशेषता को बताते हुए कहा की एक ही परिसर में पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउण्ड, एक्स-रे, सीटी स्कैन, आईसीयू/एनआईसीयू, डायलिसिस, वेंटीलेटर, एम्बुलेंस आदि की बेहतर सुविधा मरीजों को दी जायेगी। ऐसी व्यवस्था बनाई गयी है कि मशहूर डाक्टरों की उपलब्धता सहित एक ही परिसर में लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिल सकें। आपको बताते चले कि हॉस्पिटल के उद्घाटन से पूर्व बीते 1 मार्च से ही हॉस्पिटल परिसर में श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, यजमान श्रीमती किरन गुप्ता एवं डॉ0 सुशान्त कुमार जायसवाल, तेजस्व जायसवाल व माता लालपरी जायसवाल, पंकज कुमार पाण्डेय एवं परिजनों समेत सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति व विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ 10 मार्च को प्रसाद वितरण के साथ पूर्ण होगा और उसी दिन हॉस्पिटल का भव्य उद्धघाटन किया जायेगा। उद्घाटन कार्यक्रम में 10000 से अधिक लोगों के आने की सम्भावना बताई जा रही है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...