Wednesday, 5 March 2025

डीआरएम को कोरोना काल से बन्द हुये गाड़ियों के परिचालन सहित 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

रेलवे स्टेशन शोहरतगढ़़ पर डीआरएम के आगमन पर।

गोरखपुर बढ़नी गोण्डा रेलवे रेल खण्ड मार्ग पर स्थित शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुद्धवार को डीआरएम गौरव अग्रवाल ने बुधवार को कहा को शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन व टीएसएस का निरीक्षण किया। उन्होंने सिग्नल प्रणाली, उपस्थित पंजिका और यात्रियों की सुविधाओं के बारें में शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक सद्दाम हुसैन से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेवजह परेशान न किया जायें। यथा सम्भव उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनसे विनम्रतापूर्वक बात करें। उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल शोहरतगढ़ के पदाधिकारी सहित शोहरतगढ़़ क्षेत्रवासियों ने बुधवार को पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम गौरव अग्रवाल को 16 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। 

     डीआरएम को 16 सूत्रीय ज्ञापन देते कस्बावासी।

ब्यापार मण्डल शोहरतगढ़़ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल, महामंत्री मनोज कुमार गुप्ता सहित कस्बावासियों ने ज्ञापन के माध्यम से डीआरएम को अवगत कराया कि शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर आम जनमानस एवं व्यापारियों को कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, जबकि यह रेलवे स्टेशन 'बी' क्लास एवं आदर्श रेलवे स्टेशन है। पूर्व में इस रूट से गोरखपुर वाया बढ़नी से गोण्डा रेलवे रेल खण्ड मार्ग पर कई ट्रेन चल रही थी। जिससे व्यापारियों एवं आम जनमानस को बहुत ही सुविधा मिल रही थी। विगत कोरोना काल से कई ट्रेनों का निरस्तीकरण कर दिया गया है। उसको पुनः बहाल करवाने का कार्य किया जायें। पड़ोसी मुल्क नेपाल के यात्रियों का आना जाना होता है। डारमेट्री की व्यस्था न होने से यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन के माध्यम से कहा कि शोहरतगढ़ स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया जायें। वहीं लोगों द्वारा विभिन्न विषयों को लेकर डीआरएम से वार्ता की गयीं, जिस पर डीआरएम ने लोगों द्वारा मांग किये गये विषयों पर विचार करके पूरा करने का आश्वासन भी दिया। 

शोहरतगढ़़ में रेलवे अधिकारी व रेलवे पुलिस कर्मचारी के साथ। 
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ के डीआरएम को ज्ञापन देने के दौरान राजकुमार मोदनवाल संरक्षक/सभासद प्रतिनिधि राजकुमार मोदनवाल, सभासद प्रतिनिधि बब्लू गौड़, सभासद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, मुकेश कुमार पोद्दार, दिलीप वर्मा, रविन्द्र उमर, शमशेर, प्रशान्त, कुश कुमार मोदनवाल, अरविन्द वर्मा, विकास वर्मा, रंजन कुमार, हर्षित शर्मा, राम मिलन, हबीब, शिव पूजन वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...