Sunday, 2 March 2025

पीड़ित ने घेराव कर गाड़ी सहित चालक को दिया पुलिस के कब्जे में, कार्यवाही की मांग

सरताज आलम

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

         थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ को सूचना देते हुए पीड़ित।

जिले के थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत शनिवार को जुगडिहवा मोड़ पर तेज गति से आ रही कार ने छात्रा को टक्कर मार दी, कार की टक्कर से छात्रा गम्भीर रूप से घायल हो गयीं। आपको बता दें कि पीड़ित धर्मेन्द्र जायसवाल ने थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ को लिखित सूचना देकर दुर्घटना चालक पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है। वहीं ग्राम पंचायत झरुआ पोस्ट धनौरा मुस्तकहम थाना शोहरतगढ़ पीड़ित धर्मेन्द्र जायसवाल पुत्र रामसरन जायलवाल ने बताया कि शनिवार दिनांक 01/05/25 को हमारी साली तानवी जायसवाल सुबह लगभग 08 बजे से 09 बजे को विद्यालय सीताराम खेतान इण्टर कालेज पढ़ने जा रही थी कि जुगडिहवा मोड़ पर तेज गति से आ रही कार जिसका गाडी नं0-TS 08 FG 8028 हमारी साली तानवी को टक्कर मार दिया। पीड़ित ने दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों के द्वारा गाड़ी का पीछा किया और गाड़ी का घेराव कर के स्थानीय थाना शोहरतगढ़ की सूचित किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस बल ने चालक सहित गाड़ी को कब्जे में ले लिया। वहीं पीड़ित ने अपने साली को उपचार के लिए बीपीएल हास्पिटल जनपद सिद्धार्थनगर में आईसीयू में एड‌मिट कराया, जिसकी हालत काफी गम्भीर है।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...