सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़़ सुरेश कुमार।जिले के खण्ड विकास अधिकारी शोहरतगढ़़ सुरेश कुमार मौर्या की अचानक तबियत बिगड़ गई और उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें कि मंगलवार को सुरेश कुमार मौर्या बर्डपुर ब्लॉक कार्यालय के आवास पर सो रहे थे, तभी सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोगों को उनकी हालत का पता चलने पर उन्हें तत्काल नौगढ़ के जे0जे0 अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि जब उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उन्हें वहां से बी0पी0 मेमोरियल हॉस्पिटल डॉ0 चन्द्रेश उपाध्याय के पास भेजा गया, लेकिन हालत को गम्भीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया। वर्तमान में उनका इलाज गोरखपुर के सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सुरेश कुमार मौर्या की तबियत को लेकर इलाके में चिन्ता का माहौल है।
No comments:
Post a Comment