Friday, 28 March 2025

जफर आलम ने गेहूं की फसल तैयार होने को लेकर लोगों को किया जागरूक

* ग्रामवासी हमेशा एलर्ट रहें, जरूरत पड़ने पर तत्काल तैयार रहें। 

सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।

    प्रधान संगठन ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़ जफर आलम।

विकास खण्ड शोहरतगढ़ के ग्राम पंचायत रमवापुर खास के ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संगठन जफर आलम ने अवगत कराते हुए कहा कि सभी निगरानी समिति के सदस्यगण, ग्रामवासी व क्षेत्रवासियों गेहूं की फसल तैयार है और कहीं-कहीं गेहूं की कटाई चालू हो चुकी है, जिससे आगजनी की संभावना हमेशा बनी रहती है। आगजनी की घटना को रोकने के लिए हम सभी साथियों को हमेशा एलर्ट पर रहना होगा। अपने गांव में नजदीक पंपिंग सेट, बोरिंग को सही से चेक कर लें और जरूरत पड़ने पर तत्काल तैयार रहें। इसके साथ ही अपने गांव में अपने पड़ोसी को जागरूक करने का भी कार्य करें। गेहूं के फसल अवशेष को न जलाएं और न ही किसी जलाने दें। वहीं अगर कोई न मानें तो तत्काल इसकी सूचना हमें दें या पुलिस प्रशासन को तत्काल इसकी सूचना दें। यह समय हम सभी किसानों के लिए बहुत ही कीमती समय होता है। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी साथियों से इस आशा और विश्वास के साथ कह रहा हूं और खास कर बीड़ी सिगरेट पीने वालों को विशेष रूप से जागरूक करने का काम करें। एक अच्छे एवं सच्चे ग्रामवासी होने का परिचय दें। मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आप सभी साथियों का जीवन भर आभारी रहूंगा।

No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...