* कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटिहवा में आयोजित वार्षिकोत्सव।
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।
कार्यक्रम में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कर्मा ग्राम प्रधान शिवशंकर चौधरी व प्रधानाध्यापक जीत बहादुर चौधरी सिकटिहवा।
जब भी हम बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हैं तो उनको सही परिवेश में सही अनुशासन से शिक्षित करते हैं, तो निश्चित रूप से वह दो परिवारों को सशक्त बनाती हैं। बेटियों की शिक्षा बेहद ही जरूरी कदम है और हम सभी को बिना बेटा बेटी में भेदभाव किये हुए उन्हें शिक्षित करने में अपना समर्थन देना चाहिए। उक्त बातें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि करमा शिवशंकर चौधरी
ने कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटिहवा में आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर व्यक्त की। उन्होंने कहा की बाल विवाह समाज की कुरीति है, जिसे हर हाल में हमें दूर करना है। उन्होंने तंबाकू एवं मद्यपान पर भी कुठाराघात करते हुए कहा कि यह तीन तरह से हमारा शोषण करता है, इसके सेवन से हमारा सामाजिक शारीरिक और आर्थिक नुकसान होता है। आज विश्व महिला दिवस के अवसर पर शारदा संगोष्ठी कार्यक्रम के अन्तर्गत कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटिहवा में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बेटा बेटी को पढ़ाओ, बाल विवाह, पापा जीना है तो शराब मत पीना, तिरंगे के सम्मान में आदि रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयें। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक एवं स्टेट रिसोर्स पर्सन अपूर्व कुमार ने किया। उन्होंने भी इस बात पर विशेष जोर दिया की विद्यालय परिसर में और विद्यालय के आस-पास 200 मीटर के दूरी तक किसी भी प्रकार का तंबाकू, गुटखा न तो खाया जायें, ना सेवन किया जायें और ना ही बिक्री किया जायें।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकायें, रसोईयां, अभिवावक छात्र-छात्राएं सहित ग्रामीण।संचालक ने अपने उद्बोधन में आये हुए सभी माताओं एवं अभिभावकों का अभिवादन करते हुए इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रतिदिन बच्चों को पूरे गणवेश में विद्यालय भेजें एवं उनके पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दें। घर पर भी एक शैक्षिक वातावरण का सृजन करें। पूरे कार्यक्रम की तैयारी शिक्षक अमित कुमार एवं शिक्षिका ललित गिरी ने किया। जिसमें बच्चों की परिधान पर विशेष ध्यान दिया गया। निर्णायक की भूमिका में शिक्षक अभिषेक कुमार मौर्य ने पुरस्कार हेतु सबसे अच्छी मां (खुशी, साक्षी एवं आकाश की मां) को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में विद्यालय में तीनों शिक्षिकाएं श्रीमती ललिता गिरी, श्रीमती रीता और श्रीमती पुनीता को भी विश्व महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक जीत बहादुर चौधरी ने भी उच्च गुणवत्ता एवं स्वादिष्ट भोजन व्यवस्था का निर्वहन करने वाली तीनों रसोईया श्रीमती विमला देवी, श्रीमती मन्ना देवी एवं श्रीमती आशा को प्लेट देकर के सम्मानित किया। इसी क्रम में प्रत्येक कक्षा के सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को भी गिलास देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक छात्र-छात्रा को पानी का बोतल और टिफिन देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाध्यापक ने सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम समाप्त की घोषणा किया।
No comments:
Post a Comment