Wednesday, 5 March 2025

सपा की मासिक बैठक में सेक्टरवार साइकिल यात्रा पर किया विचार

सरताज आलम 

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

साइकिल यात्रा निकाले जाने पर एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए सपाई।

समाजवादी पार्टी कार्यालय शोहरतगढ़ पर बुधवार को मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष हरिनरायन यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पार्टी की नीतियों, आगामी 15 मार्च से हर सेक्टर में पीडीए साइकिल यात्रा निकाले जाने पर एवं पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा किया गया। मासिक बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सपा प्रत्याशी उग्रसेन प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र तिवारी, रामू यादव, विष्णु उमर, बलराम चौरसिया, हरिद्वार काका, अम्बरीश चौधरी, सुदामा बाबा, आकाश, अली अहमद समेत सपा नेतागण व पदाधिकारियों की मौजूदगी रहीं।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...