Wednesday, 5 March 2025

बानगंगा बैराज हुआ उपेक्षा का शिकार

सरताज आलम 

शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। 

                उपेक्षा का शिकार हुआ बानगंगा बैराज।

विकास खण्ड शोहरतगढ़ स्थिति बानगंगा बैराज वर्तमान में नदी के दोनों तटों पर बना पार्क सिद्धार्थ वाटिका, गौतम बुद्ध वाटिका केवल नाम का हैं। एक समय था पार्कों में लगी हुई फूल पौधा अपने सुगन्ध से पर्यटकों का मन मोह लेता था, परन्तु आज सभी पार्क केवल नाम मात्र का हैं। पार्कों में सिर्फ खर पतवार आदि प्रकार का गन्दगी बिखरे दिखाई देता है। नदी में नीचे जाने के लिए बैराज के दोनों तरफ की सीढ़ियां वर्षों से टूटी हुई पड़ी हैं, जिससे पर्यटकों को नीचे आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं। परन्तु किसी विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पड़ रहा हैं। इस सन्दर्भ में अधिशासी अभियन्ता सिचाईं विभाग सिद्धार्थनगर ने बताया कि हम नये आये हैं, परन्तु जे0ई0 अभी प्रयागराज कुम्भ में है। उनके आते ही बानगंगा बैराज को दिखवाते हैं, अति शीघ्र पार्कों व सीढ़ियों की समस्या दूर किया जायेगा।

No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...